Ludhiana News: शहीद सुखदेव की जन्मस्थली को सीधा रास्ता देने में देरी, वंशज नाराज

-नगर निगम की सुस्ती से अधिगृहीत भूमि पर नहीं मिल रहा कब्जा-शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट ने की कार्रवाई की मांग---संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से जोड़ने और सीधे रास्ते की सुविधा देने के लिए अधिगृहीत भूमि की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद नगर निगम अधिकारी भूमि कब्जा लेने में गंभीरता नहीं दिखा रहे। यह आरोप शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद के वंशज अशोक थापर ने लिखित बयान में लगाया।थापर ने बताया कि अधिगृहीत भूमि 44.50 वर्ग गज, 5.37 वर्ग गज और 3.16 वर्ग गज की है। संबंधित पक्षों को जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि भी अदा कर दी गई, लेकिन नगर निगम ने भूमि का कब्जा लेने में देरी की। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति प्रॉपर्टी खरीदते समय भुगतान के तुरंत बाद कब्जा ले लेता है, जबकि नगर निगम अधिकारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद कार्यवाही में संजीदगी नहीं दिखा रहे।अशोक थापर ने डिप्टी कमिश्नर लुधियाना, नगर निगम कमिश्नर और भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण एसडीएम (पूर्वी) से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अधिगृहीत भूमि का कब्जा लेकर रास्ता खोलने की प्रक्रिया पूरी करवाई जाए। ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली का दर्शन आसानी से कर सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य हरीश ग्रोवर, पुनीत मीरजारा, अखिल बुद्धिराजा, त्रिभूवन थापर और कार्निश मिस्सर भी मौजूद रहे। ट्रस्ट ने अधिकारियों से उम्मीद जताई कि जल्द ही रास्ता खुल जाएगा और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जाएगी।

#DelayInProvidingADirectRouteToTheBirthplaceOfMartyrSukhdev #DescendantsAreAngry. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: शहीद सुखदेव की जन्मस्थली को सीधा रास्ता देने में देरी, वंशज नाराज #DelayInProvidingADirectRouteToTheBirthplaceOfMartyrSukhdev #DescendantsAreAngry. #VaranasiLiveNews