Dehradun: चकराता रोड पर नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

देहरादून की चकराता रोड पर सोमवार रात नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे भवन को चपेट में ले लिया। आग लगती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई।आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है।होटल में आग लगती देख सड़क पर वाहनों की कतार लग गई।होटलकर्मी भी किसी तरह जान बचानक बाहर भागे।जहां आग लगी है वहां नीचे नेक्सा का शोरूम है। ऊपर एक सेंटर है। उसके ऊपर बैंक ऑफ महाराष्ट्र है और उसके ऊपर तल पर एक होटल है। आग होटल और उसके नीचे तल में लगी। दमकल की चार गाड़ी आग पट काबू पाने का प्रयास कर रही है। अभी भी होटल में लगी आग बुझ नहीं सकी है। Dehradun:सीबीएसई सुप्रीटेंडेंट की परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह बैठा जालसाज गिरफ्तार, 10 लाख में हुआ था सौदा बताया जा रहा है कि बराबर में शादी है। उसमें पटाखे चल रहे थे। इसके कारण आग लगी है।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunNews #FireBrokeOut #NexaShowroom #GmsRoadDehradun #Fire #FireInNexaShowroom #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 22:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: चकराता रोड पर नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunNews #FireBrokeOut #NexaShowroom #GmsRoadDehradun #Fire #FireInNexaShowroom #VaranasiLiveNews