IIT Mandi Foundation Day: राजनाथ सिंह बोले- रक्षा क्षेत्र के लिए नए अनुसंधान करे आईआईटी मंडी, है बड़ी उम्मीदें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईआईटी मंडी से रक्षा के क्षेत्र में एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए अनुसंधान करने का आह्वान किया है। यह आह्वान उन्होंने सोमवार को आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आईआईटी मंडी डीआरडीओ के साथ मिलकर रक्षा के क्षेत्र में पहले से कार्य कर रहा है लेकिन हमें आईआईटी मंडी से और भी उम्मीदें हैं क्योंकि ये दिल मांगे मोर। राजनाथ सिंह ने कहा कि एआई तकनीक से रक्षा क्षेत्र के लिए नए कार्य करने की जरूरत है ताकि डिफेंस सेक्टर को और ज्यादा मजबूत किया जा सके। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक समय ऐसा था जब रक्षा संबंधी 70 प्रतिशत सामग्री को बाहर से खरीदकर लाना पड़ता था लेकिन आज समय यह है कि 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री देश में ही तैयार हो रही है। यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि अब देश की रक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री यहीं के लोगों के हाथों से बन रही है। उन्होंने बताया कि अब देश से रक्षा सामग्री का निर्यात भी शुरू कर दिया गया है। 2023-24 में 23 हजार करोड़ की सामग्री का निर्यात किया गया था जबकि 2029 तक इस लक्ष्य को बढ़ाकर 50 हजार करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #RajnathSingh #DefenseMinisterRajnathSingh #DefenseMinisterIitMandiVisit #IitMandiFoundationDay #Himachal #IitKamandFoundationDay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IIT Mandi Foundation Day: राजनाथ सिंह बोले- रक्षा क्षेत्र के लिए नए अनुसंधान करे आईआईटी मंडी, है बड़ी उम्मीदें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #RajnathSingh #DefenseMinisterRajnathSingh #DefenseMinisterIitMandiVisit #IitMandiFoundationDay #Himachal #IitKamandFoundationDay #VaranasiLiveNews