Shimla: मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नए कार्यालय भवन निर्माण में खामियां, लोक निर्माण विभाग को भेजी रिपोर्ट

राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य गेट के समीप बन रहे नए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय के भवन निर्माण कार्य में खामियां उजागर होने के बाद लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। यहां बन रहे भवन के कॉलम में स्टील की क्लियर कवर में कमी और बी-रो कॉलम के अप्पर ऐज में दरारें पाई गईं। यह खुलासा मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट के तहत क्वालिटी कंट्रोल एंड डिजाइन टीम की निरीक्षण रिपोर्ट में हुआ है। राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस निर्माण कार्य को गंभीरता से लेने को कहा गया है। अब 20 जनवरी को फिर ईएनसी प्रोजेक्ट कार्यालय की क्वालिटी कंट्रोल और डिजाइन टीम मौके का फिर निरीक्षण करेगी। राज्य लोक निर्माण विभाग के ईएनसी, प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता क्वालिटी कंट्रोल एंड डिजाइन और अधिशासी अभियंता क्वालिटी कंट्रोल एंड डिजाइन की हस्ताक्षरित इस इंस्पेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बहुमंजिला भवन का कार्य पूरी तरह से तय मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार स्टील और कंक्रीट के परीक्षण आवश्यकता के अनुसार नहीं किए गए। क्यूरिंग की प्रक्रिया भी संतोषजनक नहीं पाई गई। बी-रो कॉलम के ऊपरी हिस्सों में दरारें पाए जाने को गंभीर माना गया। ईएनसी प्रोजेक्ट ने सभी खामियों पर विभाग से कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि यह नया भवन एलर्जली भवन के साथ बन रहा है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय में इस भवन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। वित्त सचिव का कार्यालय भी इसी भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में इस भवन की कमियों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। बीस जनवरी को भी फिर से भवन का निरीक्षण होगा। ईएनसी प्रोजेक्ट, क्वालिटी कंट्रोल और डिजाइन विंग की टीम ने जो साइट का विजिट कर निर्माण कार्य में आपत्तियां जताई थी। इस मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट क्वालिटी कंट्रोल को भेज दी गई है। दीपक राज, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, जो खामियां मौके पर पाई गईं। उसकी लोक निर्माण के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई। 20 जनवरी को फिर मौके का निरीक्षण किया जाएगा। सुरेंद्र पॉल जगोता मौके का समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। गड़बड़ी को लेकर जो रिपोर्ट आई थी, उसका जवाब अधीक्षण अभियंता के स्तर पर दिया गया है। अब कोई खामियां नहीं हैं। सुरेश कपूर, मुख्य अभियंता

#CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नए कार्यालय भवन निर्माण में खामियां, लोक निर्माण विभाग को भेजी रिपोर्ट #CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews