Deepika Padukone: तमाम परंपराओं को तोड़ डाला, अपनी शर्तों पर जी जिंदगी; आज हिट की गारंटी बनीं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आईं, कई सुपरस्टार बनीं, लेकिन दीपिका पादुकोण का सफर सिर्फ फिल्मों की सफलता तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने अपने निजी फैसलों, सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय और प्रोफेशनल लाइफ में लिए गए साहसिक कदमों से एक नई लकीर खींच दी। बस यही वजह है कि अक्सर ऐसा कहा जाता है कि- ये सब तो सिर्फ दीपिका ही कर सकती थीं। दीपिका का शुरुआती सफर दीपिका पादुकोण उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने पहली ही हिंदी फिल्म से इतिहास रच दिया। बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के घर जन्मीं दीपिका ने शुरुआत मॉडलिंग से की, लेकिन अभिनय में कदम रखते ही उन्होंने साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्टार किड नहीं, बल्कि एक मजबूत परफॉर्मर हैं। साल 2007 में आई ओम शांति ओम ने दीपिका को रातों-रात घर-घर में पहचान दिला दी। शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के सामने खड़े होकर भी उनकी मौजूदगी कमजोर नहीं पड़ी। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि दीपिका को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिलाया। यहीं से तय हो गया था कि बॉलीवुड को अपनी अगली क्वीन मिल चुकी है। आम से कैसे खास हैं दीपिका जब डिप्रेशन पर खुलकर बोलीं दीपिका एक समय था जब बॉलीवुड में मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करना लगभग वर्जित माना जाता था। ऐसे माहौल में दीपिका पादुकोण ने अपने करियर के शिखर पर पहुंचकर यह स्वीकार किया कि वह डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की, बल्कि समाज को यह समझाने की कोशिश की कि डिप्रेशन कमजोरी नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी है। यही नहीं, उन्होंने 'लिव लव एंड लाफ' फाउंडेशन की शुरुआत कर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा भी उठाया।

#Bollywood #Entertainment #National #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneLifeStory #DeepikaPadukoneDepression #MyLifeMyChoiceCampaign #DeepikaPadukoneFeminism #BollywoodActressDeepika #RanveerSinghDeepikaMarriage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deepika Padukone: तमाम परंपराओं को तोड़ डाला, अपनी शर्तों पर जी जिंदगी; आज हिट की गारंटी बनीं दीपिका पादुकोण #Bollywood #Entertainment #National #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneLifeStory #DeepikaPadukoneDepression #MyLifeMyChoiceCampaign #DeepikaPadukoneFeminism #BollywoodActressDeepika #RanveerSinghDeepikaMarriage #VaranasiLiveNews