Uttarkashi News: दीप मशरूम फार्म बना प्रेरणा का स्रोत

भाई-बहन मशरूम उत्पादन से कमा रहे लाखों रुपयेसीडीओ ने किया श्रीकोट के मशरूम फार्म का निरीक्षण उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के श्रीकोट में दीप मशरूम फार्म स्थानीय काश्तकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। यहां मशरूम उत्पादन से दीप और दीपिका दोनों भाई-बहन हर महीने लाखों कमाकर आजीविका चला रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने फार्म में जाकर मशरूम उत्पादन की बारीकियों को समझा और काश्तकारों को मशरूम उत्पादन के जरिए आजीविका को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ जय भारत सिंह ने मंगलवार को दीप मशरूम फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकल फॉर वोकल स्थानीय उत्पादनों के विपणन से काश्तकारों को आजीविका बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ ने कहा कि रीप परियोजना से सहायतार्थ मशरूम केंद्र के साथ आजीविका संवर्द्धन का विस्तार आवश्यक है। इसके विस्तार को उन्होंने परियोजना प्रबंधक रीप को आवश्यक निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल स्थानीय उत्पादनों के विपणन से काश्तकार अपनी आजीविका का विस्तार कर सकते हैं l राज्य एवं केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ इसके ऋण के जरिए लाभ उठा सकते हैं l दीपिका ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर पिछले 11 साल से मशरूम उत्पादन का कार्य कर रही है और हर महीने लगभग एक लाख की आय अर्जित कर रही है। शुरूआत में उन्होंने अपने संसाधनों से फार्म में मशरूम उत्पादन किया जिसमें मुख्य रूप से डिंगरी और बटर मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है। उनकी इस मेहनत के लिए राज्यपाल के हाथों उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।

#DeepMushroomFarmHasBecomeASourceOfInspiration. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: दीप मशरूम फार्म बना प्रेरणा का स्रोत #DeepMushroomFarmHasBecomeASourceOfInspiration. #VaranasiLiveNews