Gurugram News: सरकारी स्कूल में घटते बच्चे, आकलन में दिखा असर

पहले 20 हजार थी संख्या, अब 18 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमानसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। जिले के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा तक कराए जाने वाले सेंसस असेसमेंट में इस बार छात्रों की संख्या कम रहेगी। पिछले आकलन में जहां करीब 20 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं, इस बार यह संख्या घटकर लगभग 18 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमान है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम जिले के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वर्ण पहचान के साथ गणित में परखे जाएंगे छात्रइस आकलन में हिंदी विषय में वर्ण पहचान, शब्द पहचान, वाक्य पठन और अनुच्छेद पठन जैसे बुनियादी कौशल परखे जाएंगे। वहीं, गणित विषय में संख्या पहचान, जोड़, घटाव और गुणा जैसी प्रारंभिक अवधारणाओं का आकलन किया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि यह परीक्षा नहीं, बल्कि एक डायग्नोस्टिक असेसमेंट है, जिसका उद्देश्य बच्चों के वास्तविक सीखने के स्तर की पहचान करना है।असेसमेंट के परिणामों के आधार पर बच्चों के लिए विशेष रिमेडियल प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि उनकी सीखने की कमियों को समय रहते दूर किया जा सके। पहले यह आकलन 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित था लेकिन अब इसे 29 और 30 दिसंबर को कराया जाएगा। 29 दिसंबर को कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों का हिंदी विषय का आकलन होगा, जबकि 30 दिसंबर को गणित विषय की दक्षताओं की जांच की जाएगी।-----------------पिछली बार की तुलना में इस बार छात्रों की संख्या कम है। कुछ बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं, जबकि कुछ ने अन्य स्कूलों में दाखिला ले लिया है। इसी कारण इस बार सेंसस असेसमेंट में छात्रों की संख्या घटकर करीब 18 हजार रह गई है। ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उन्हें दोबारा स्कूल से जोड़ने के लिए विभाग स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। - सरोज दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम।

#DecreasingNumberOfChildrenInGovernmentSchools #ImpactSeenInAssessment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सरकारी स्कूल में घटते बच्चे, आकलन में दिखा असर #DecreasingNumberOfChildrenInGovernmentSchools #ImpactSeenInAssessment #VaranasiLiveNews