Meerut Weather: दिसंबर में 27 साल बाद दूसरी बार टूटा सर्द रात का रिकॉर्ड, ठंड के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल
दिसंबर में सर्द रात ने 27 साल का दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ा है। शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। रविवार को सामने आए आंकड़ों से पता चला कि इससे पहले एक दिसंबर की रात को 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। ला नीना की सक्रियता और पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से इस वर्ष ठंड अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक दिनों सताएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 20 दिसंबर से 25 जनवरी तक तेज सर्द हवाएं चलेंगी। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम की मौसम वेधशाला में एक से 10 दिसंबर तक के तापमान का गहन विश्लेषण किया गया। इसमें वर्ष 1998 से 2024 तक के आंकड़ों की तुलना वर्ष 2025 के तापमान से की गई। बीते 27 वर्षों की तुलना में इस बार रात का तापमान सामान्य से अन्य वर्षों की अपेक्षा दो दिन कम दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें:UP:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मेरठ में है रिश्तेदारी, अब क्षेत्रीय अध्यक्ष की दौड़ शुरू, जानें कौन हैं रेस में
#CityStates #Meerut #मेरठमौसम #सर्दरातरिकॉर्ड #DecemberColdRecord #MeerutAqi #वायुप्रदूषण #ठंडकीलहर #LaNinaEffect #ImdWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:23 IST
Meerut Weather: दिसंबर में 27 साल बाद दूसरी बार टूटा सर्द रात का रिकॉर्ड, ठंड के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल #CityStates #Meerut #मेरठमौसम #सर्दरातरिकॉर्ड #DecemberColdRecord #MeerutAqi #वायुप्रदूषण #ठंडकीलहर #LaNinaEffect #ImdWeather #VaranasiLiveNews
