Varanasi Weather: पांच साल में सबसे ज्यादा सर्द रही 31 दिसंबर की रात, पारा 7.4; रात में गलन ने बढ़ा दी परेशानी
Varanasi Weather Today: लगातार दूसरे दिन अच्छी धूप निकलने की वजह से दिन में लोगों ने ठंड से राहत महसूस की लेकिन रात में ठंड बढ़ गई। हवा में नमी भी मंगलवार की तुलना में अधिक रही। इस वजह से बुधवार की रात सबसे ज्यादा सर्द रही। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है। यह पिछले पांच साल में 31 दिसंबर की रात का सबसे कम तापमान रहा। दिसंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम का उलटफेर देखने को मिल रहा है। शुरूआती दो सप्ताह तक अच्छी धूप हुई और रात में ठंड भी ज्यादा नहीं रहीं। इसके बाद अंतिम सप्ताह से मौसम ने ऐसा करवट लिया कि तीन दिन तक तो धूप नहीं हुई। कोहरा भी अधिक छाने लगा। इस वजह से ठंड इतनी बढ़ गई कि स्कूलों को बंद करना पड़ा। इधर दो दिन से दिन में धूप अच्छी हो रही है। बुधवार यानी 31 दिसंबर की रात में कोहरा तो नहीं रहा लेकिन गलन भी अधिक रही। बुधवार का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत से 3.4 कम रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी औसत से 1.2 कम होकर 7.4 पर पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिन तक घना कोहरा छाने और पछुआ हवाओं के चलने के आसार हैं।
#CityStates #Varanasi #NewYearWishes2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 22:54 IST
Varanasi Weather: पांच साल में सबसे ज्यादा सर्द रही 31 दिसंबर की रात, पारा 7.4; रात में गलन ने बढ़ा दी परेशानी #CityStates #Varanasi #NewYearWishes2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
