Dehradun News: किसी का फोन हैक किया तो किसी को निवेश के झांसे में ठगा

- सावधानी हटते ही लूट रही मेहनत की कमाई, ठगी के चार मामले सामने आए- अलग-अलग इलाकों में वारदात, 17 लाख से ज्यादा लूटेमाई सिटी रिपोर्टर देहरादून। शहर में साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ रहा है। सावधानी हटते ही लाखों की ऑनलाइन लूट हो रही है। शहर में पिछले 24 घंटे में ठगी के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें वर्क फ्रॉम होम, शेयर मार्केट में निवेश और कॉल फॉरवर्ड करने जैसे तरीकों से 17 लाख रुपयों से ज्यादा हड़पे गए हैं। ----------- फोन हैक कर खाते से उड़ाए 9.60 लाख रुपयेखुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी संजय गोयल के साथ तकनीक का इस्तेमाल कर बड़ी लूट की गई। संजय के पास ओटीपी के मैसेज आए, जिसके तुरंत बाद उनका फोन अपने आप बंद हो गया। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनके विभिन्न खातों से 9.60 लाख रुपये निकाले गए हैं। जांच में सामने आया कि उनके फोन पर उनकी जानकारी के बिना कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव कर दी गई थी, जिससे ठगों ने ओटीपी एक्सेस कर लिया। उन्होंने फोन हैक होने की आशंका जताई। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में साइबर विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं।-------- इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देख फंसी युवती, गंवाए 2.35 लाखमोती बाजार निवासी युवती के साथ एक मार्ट में वर्क फ्रॉम होम दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी हुई। इंस्टाग्राम पर एक पॉप-अप लिंक के जरिये उन्हें व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगों ने अलग-अलग किस्तों में श्रद्धा से 2.35 लाख रुपये हड़प लिए। जब और पैसों की मांग की गई, तब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है।------शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5.43 लाख की चपतवसंत विहार थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ निवासी युवक को फेसबुक के जरिये एक निवेश योजना का झांसा दिया गया। अहाना शर्मा नामक आईडी से संपर्क कर उसे फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने को कहा गया। मुनाफे के लालच में युवक ने करीब 5.43 लाख से ज्यादा रुपये निवेश कर दिए। पैसे निकालने की कोशिश करने पर उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि शिकायत पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।------एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार की ठगीकांवली रोड निवासी दीपक के साथ एटीएम बूथ पर धोखाधड़ी हुई। एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से 48,500 रुपये निकाल लिए। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली।

#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: किसी का फोन हैक किया तो किसी को निवेश के झांसे में ठगा #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews