Mandi News: कटौला सड़क के ऊपर और किनारों पर मलबा, पत्थर कहर बरपाने को तैयार

कांढी कटौला (मंडी)। मंडी-कुल्लू वाया कटौला सड़क पर हालात बेहद गंभीर और डराने वाले हैं। मौके पर मौजूद स्थिति साफ बताती है कि यह सड़क किसी भी समय बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती है। कटौला से आगे कई किलोमीटर तक सड़क के ऊपर और किनारों पर पहाड़ी का मलबा कहर बरपाने के लिए पड़ा हुआ है। कई जगह बड़े पत्थर आधे लटके हुए हैं, जिन्हें देखकर साफ लगता है कि बारिश होते ही ये सीधे सड़क पर आ गिरेंगे।सड़क के जिन हिस्सों में पहले भूस्खलन हुआ था, वहां आज भी हालात जस के तस हैं। ऊपर से लगातार दरक रही पहाड़ी, जगह-जगह से पहाड़ी से निकलते पत्थर और नीचे चल रहे वाहन यह पूरा मंजर खुद में खतरनाक है। यह मार्ग फोरलेन बंद होने की सूरत में मंडी और कुल्लू के बीच सबसे अहम वैकल्पिक साधन रहा है। आपदा के समय इसी रास्ते से एंबुलेंस और राहत वाहन निकले थे लेकिन मौके पर हालात देखकर लगता है कि अब यह लाइफलाइन सड़क खुद इलाज मांग रही है। अगर बरसात में फोरलेन फिर बाधित हुआ और कटौला मार्ग भी बंद हुआ तो कुल्लू जिला का संपर्क टूट सकता है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि संवेदनशील जगह पर न तो पुख्ता सुरक्षा दीवारें बनाई गई हैं और न ही पहाड़ियों का वैज्ञानिक ट्रीटमेंट किया गया है। कई जगह मलबा सिर्फ सड़क के किनारे फेंक दिया गया है, जो दोबारा बहकर सड़क पर आ सकता है। चेतावनी बोर्ड के नाम पर भी कुछ नहीं हैं, जिससे बाहरी वाहन चालकों को खतरे का अंदाजा तक नहीं लग पाता।हालात साफ इशारा कर रहे हैं कि मंडी-कुल्लू वाया कटौला सड़क पर सफर इस वक्त भरोसे के लायक नहीं है। अगर समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो यह मार्ग किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना या आपदा का केंद्र बन सकता है। बता दें कि यह वैकल्पिक सड़क होने के साथ अनछुए पर्यटन स्थलों को भी जोड़ती है।उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनायक कश्यप ने बताया कि मलबा हटाने की प्रक्रिया जारी है। कुछ जगह मलबा हटा दिया है। मलबा डंप करने की दिक्कत है। निजी भूमि मालिकों से भी आग्रह है कि विभाग का सहयोग करें। डंपिंग करवाने के लिए विभाग से संपर्क किया जा सकता है।सड़क किनारे से मलबा उठाया नहीं गया है। यह मलबा ही तबाही मचाएगा। सड़क की हालत बेहद खराब है। यहां हालत तुरंत सुधारे जाने चाहिए। प्रदेश सरकार को इस सड़क की सुध लेनी चाहिए। -दीनानाथ ठाकुर, सचिव व्यापार मंडल कटौला----कांढी से आगे इस सड़क की हालत खराब है। मलबा उठाया नहीं गया है। डंगे लगाए नहीं गए हैं। पास देने के लिए मुश्किलें पेश आती हैं। कांढी से वाया न्यूल होकर सड़क खोली जानी चाहिए। इस पर यातायात चलाना एक विकल्प है। यहां से सफर भी सुरक्षित रहेगा। खतरे जैसी स्थिति नहीं रहेगी। -डोल राम, पूर्व प्रधान व्यापार मंडल कटौला

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कटौला सड़क के ऊपर और किनारों पर मलबा, पत्थर कहर बरपाने को तैयार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews