Chhindwara News: प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चायनीज मांझा, नगर सैनिक का चेहरा कटा, होंठ से लेकर गाल तक गहरा घाव

जिले के चंदनगांव में प्रतिबंधित चायनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। रविवार शाम चंदनगांव स्थित माता मंदिर के पास एक्टिवा सवार नगर सैनिक चायनीज मांझे में उलझकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मांझे से उनके होंठ से लेकर गाल तक गहरी चोट आई, जिसके चलते चिकित्सकों को चेहरे पर 9 टांके लगाने पड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीईबी ऑफिस के पीछे रहने वाले नगर सैनिक रामेश्वर सोनारे रविवार शाम बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान माता मंदिर के पास उड़ रही पतंग का चायनीज मांझा उनके गले में फंस गया। संयोगवश उन्होंने गर्म जैकेट पहन रखी थी, जिससे गला सुरक्षित रहा, लेकिन मांझा चेहरे पर आ गया और गंभीर कट लग गया। घायल को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांके लगाए गए। रामेश्वर सोनारे वर्तमान में एसडीएम कार्यालय में तैनात हैं। ये भी पढ़ें:Khandwa:पर्यटन मंत्री लोधी ने वंदे मातरम नहीं गाने पर कांग्रेस को बताया देशद्रोही पार्टी, लव जिहाद पर भी बोले गौरतलब है कि चायनीज मांझे की चपेट में आकर पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, जो पतंग उड़ाते समय इस प्रतिबंधित मांझे से कटने का शिकार हुए हैं। हालांकि चायनीज मांझा प्रतिबंधित है, इसके बावजूद बाजार में इसकी खुलेआम बिक्री जारी है। खासकर पतंगबाजी के शौकीन बच्चे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनके लिए भी बेहद खतरनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #DeadlyChineseManjha #MunicipalSoldierInjured #DeepWound #Chandangaon #BannedChineseManjha #MpebOffice #KiteFlying #StrictActionAgainstShopkeepers #ChhindwaraNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चायनीज मांझा, नगर सैनिक का चेहरा कटा, होंठ से लेकर गाल तक गहरा घाव #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #DeadlyChineseManjha #MunicipalSoldierInjured #DeepWound #Chandangaon #BannedChineseManjha #MpebOffice #KiteFlying #StrictActionAgainstShopkeepers #ChhindwaraNews #VaranasiLiveNews