UP: 'असली ठकुरे क जनमल होए...', बेटे की लाश देख मां की चित्कार, बोली- मेरे लाल को जहर दिया गया है; जानें मामला
Azamgarh News: अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव के सिवान में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शंभूपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मिथिलेश सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह के रूप में हुई है। सुबह सिवान की ओर गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 और अहरौला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मिथिलेश सिंह की हत्या जहर या किसी नशीले पदार्थ का सेवन कराकर की गई है। परिजनों ने बताया कि मिथिलेश वाराणसी में रहकर पुट्टी लगाने और पेंटिंग का कार्य करते थे। वह बनारस से किस प्रकार गांव पहुंचे इसकी जानकारी किसी को नहीं है।सूचना मिलने पर मौके पर सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष अहरौला अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 11:58 IST
UP: 'असली ठकुरे क जनमल होए...', बेटे की लाश देख मां की चित्कार, बोली- मेरे लाल को जहर दिया गया है; जानें मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
