Korba News: किसान के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस

कोरबा जिले में मंगलवार शाम करीब चार बजे रजगामार चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसान जोगीराम राठिया के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। राहगीरों की नजर शव पर पड़ते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। दरअसल, किसान जोगीराम राठिया डबल फसल कटाई के बाद खेत की जुताई कर दोबारा फसल बोने की तैयारी कर रहे थे और बोरवेल का पानी डाला हुआ था। इसी दौरान खेत में महिला का शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत महिला को पहले कभी गांव या आसपास के क्षेत्र में नहीं देखा गया है। सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है।

#CityStates #Korba #कोरबान्यूज #कोरबामेंमहिलाडेडबाडी #कोरबापुलिस #छत्तीसगढ़न्यूज #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba News: किसान के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव मिला, पहचान में जुटी पुलिस #CityStates #Korba #कोरबान्यूज #कोरबामेंमहिलाडेडबाडी #कोरबापुलिस #छत्तीसगढ़न्यूज #VaranasiLiveNews