UP: बिस्तर पर मिला परियोजना कर्मी का शव, मुंह से निकल रहा था झाग; शव के पास पड़ी थी शराब और फिनायल की बोतल
सोनभद्र जिले के ओबरा तापीय परियोजना कॉलोनी के सेक्टर दो स्थित अपने आवास में बुधवार की सुबह परियोजना कर्मी संदीप झा (32) मृत हाल में मिला। बिस्तर पर पड़े शव के पास शराब और फिनायल की बोतल रखी थी। मुंह से झाग निकल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठे किए। मूल रूप से विहार के दरभंगा निवासी संदीप की नियुक्ति ओबरा परियोजना में पिता के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे से हुई थी। वह अविवाहित था। उसके साथ घर में भांजा और भांजी भी रहते थे। भांजे पीयूष ने बताया कि संदीप रात करीब 12 बजे घर आए थे। उन्होंने दोनों को जाकर सोने के लिए कहा और दूसरे कमरे में चले गए। सुबह देखा तो वो बिस्तर पर पड़े थे और मुंह से झाग निकल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब दस बजे वीआईपी रोड स्थित आर्य समाज पर दो लोगों ने संदीप की पिटाई की थी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर संदीप को बचाया था। थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया का कहना है कि संदीप के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #CrimeNews #SonbhadraPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:32 IST
UP: बिस्तर पर मिला परियोजना कर्मी का शव, मुंह से निकल रहा था झाग; शव के पास पड़ी थी शराब और फिनायल की बोतल #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #CrimeNews #SonbhadraPolice #VaranasiLiveNews
