Jalandhar News: कांजली बेईं में नवजात बच्चे का शव उतराता मिला 

संवाद न्यूज एजेंसीकपूरथला। कांजली बेईं में शुक्रवार शाम को एक नवजात बच्चे का शव उतराता मिला है। कांजली के नजदीक जा रहे कुछ राहगीरों ने बेईं में उतराते हुए बच्चे के शव को देख एसपी-डी हरविंदर सिंह तथा कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। फिलहाल मौके पर पहुंचे पीसीआर टीम के कर्मी जांच कर रहे हैं। बेईं में नवजात बच्चे के शव मिलने की सूचना मिलने के बाद एसपी-डी हरविंदर सिंह ने संबंधित पीसीआर टीम टेंगो 2 तथा संबंधित पुलिस थाने को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पीसीआर टीम टेंगो 2 में कांजली बेईं में उतरा रहे नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। साथ ही बच्चे के माता-पिता के संबंध में जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों से गर्भवती महिलाओं का डाटा इकट्ठा कर जांच की जा रही है।

#Child #Jalandhar #Kapurthala #DeadBody #Sp #ControlRoom #PCR #Newborn #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: कांजली बेईं में नवजात बच्चे का शव उतराता मिला  #Child #Jalandhar #Kapurthala #DeadBody #Sp #ControlRoom #PCR #Newborn #VaranasiLiveNews