Prayagraj : ब्लॉकों में जाकर सफाई कर्मियों का बयान दर्ज करेंगे डीडीओ, वसूली का मामला

जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) कार्यालय में तैनात बाबू पर सफाई कर्मियों से कथित वसूली किए जाने के आरोपों की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) जीपी कुशवाहा अब ब्लॉकों में जाकर सफाई कर्मियों के बयान दर्ज करेंगे। हंडिया के विधायक हाकिम लाल बिंद ने आरोप लगाया था कि डीपीआरओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक हरिकेश पांडेय ने प्रोन्नत वेतमान व ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सफाई कर्मियों से वसूली की। दिशा की बैठक में यह मुद्दा उठने के बाद कनष्ठि लिपिक को निलंबित कर दिया गया था और अब डीडीओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अब तक सफाई कर्मियों को विकास भवन स्थित डीडीओ कार्यालय में बुलाकर उनके लिखित बयान लिए जा रहे थे लेकिन सफाई कर्मियों पर बयान बदलने का दबाव बनाए जाने की शिकायत मिलने के बाद डीडीओ ने तय किया है कि वह खुद पांच से छह ब्लॉकों में जाकर सफाई कर्मियों से मिलेंगे और उनसे लिखित बयान लेंगे। डीडीओ जीपी कुशवाहा का कहना है कि अगर कोई सफाई कर्मी स्वेच्छा से अपना बयान या साक्ष्य देने के लिए आगे आता है तो 31 दिसंबर तक उनके कार्यालय में आकर अपना बयान दर्ज करा सकता है। डीडीओ के अनुसार अब तक हर ब्लॉक से 10 से 15 फीसदी सफाई कर्मियाें को बुलाकर उनके बयान लिए जा रहे थे लेकिन अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और वह खुद पांच से छह ब्लॉकों में जांच के लिए जाएंगे।

#CityStates #Prayagraj #HakimLalBind #HakimLalBindMla #MlaHandia #ZilaPanchayatRajAdhikari #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : ब्लॉकों में जाकर सफाई कर्मियों का बयान दर्ज करेंगे डीडीओ, वसूली का मामला #CityStates #Prayagraj #HakimLalBind #HakimLalBindMla #MlaHandia #ZilaPanchayatRajAdhikari #VaranasiLiveNews