नए साल पर डीडीए का तोहफा: 10.52 लाख में सस्ते घर की निकाली नई स्कीम, फेज तीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
दिल्लीवासियों को डीडीए नए साल पर तोहफा देगी। डीडीए सस्ते घर की खास योजना लाई है। अब जन साधारण आवास योजना फेज 3 के रजिस्ट्रेशन शुरू हैं। योजना में नरेला, रोहिणी और द्वारका इलाके में कुल 684 ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट दिए जाएंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये रखी गई है। फ्लैटों की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी और आवंटन पहले आ-पहले पाओ के आधार पर होगा। डीडीए ने नए साल से पहले आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए जन साधारण आवास योजना फेज 3 लॉन्च की है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को दिल्ली में किफायती घर मिलेगा। डीडीए के मुताबिक इस चरण में कुल 684 फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस और जनता श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। फ्लैट नरेला, रोहिणी और द्वारका जैसे इलाकों में हैं। नरेला सेक्टर जी-7, जी-8 और सेक्टर ए-4 में ईडब्ल्यूएस फ्लैट दिए जाएंगे, जबकि रोहिणी सेक्टर-4 और द्वारका सेक्टर-16बी व नसीरपुर इलाके में जनता श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे। ईडब्ल्यूएस फ्लैट की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये रखी गई है, वहीं जनता फ्लैट की कीमत इससे अधिक होगी।
#CityStates #Delhi #HouseInDelhi #FlatInDelhi #DdaUpdate #DelhiNews #Dda'sGiftOnNewYear #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 07:56 IST
नए साल पर डीडीए का तोहफा: 10.52 लाख में सस्ते घर की निकाली नई स्कीम, फेज तीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू #CityStates #Delhi #HouseInDelhi #FlatInDelhi #DdaUpdate #DelhiNews #Dda'sGiftOnNewYear #VaranasiLiveNews
