Delhi: खेल मैदानों की किलेबंदी करेगा DDA, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा को 86 लाख का टेंडर

दिल्ली के खेल मैदानों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीडीए ने बड़ा कदम उठाया है। डीडीए ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की किलेबंदी और सुरक्षा के लिए 86 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। इसके तहत पूरे साल 21 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि घुसपैठ रोकी जा सके और परिसर में लगातार निगरानी बनी रहे। इसी तरह बाकी खेल मैदान भी सुरक्षित होंगे। सुरक्षा से जुड़ी इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डीडीए ने ई-टेंडर निकाला है, जिसमें 8 जनवरी तक ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। चयनित एजेंसी को 12 महीने के लिए सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। खिलाड़ियों, खेल आयोजनों और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए ये पहल महत्वपूर्ण है। हाल ही में हुए लाल किले के सामने आतंकी बम धमाके के बाद एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को अपनी सभी संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। राजधानी का एक अहम खेल केंद्र डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजधानी का एक अहम खेल केंद्र है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट, प्रशिक्षण शिविर और रोजाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक आते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा में कोई ढील न रहे, इसके लिए पेशेवर एजेंसी की जरूरत महसूस की गई है। सुरक्षा के लिए एजेंसी नियुक्त होगी डीडीए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक यह टेंडर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए है, जिसमें एक अनुभवी एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 85.93 लाख रुपये रखी गई है। इस टेंडर के तहत चयनित एजेंसी को बिना हथियारों के 21 सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने होंगे। ये गार्ड कॉम्प्लेक्स में घुसपैठ रोकने, एंट्री-एग्जिट पर निगरानी रखने, रात-दिन सुरक्षा ड्यूटी और परिसर की सामान्य निगरानी जैसे काम करेंगे। सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं चयनित एजेंसी को यह काम 12 महीनों तक करना होगा। इस दौरान सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति, समय पालन और ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रहेगा। डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

#CityStates #DelhiNcr #MajorDhyanChandSportsComplex #Dda #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: खेल मैदानों की किलेबंदी करेगा DDA, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा को 86 लाख का टेंडर #CityStates #DelhiNcr #MajorDhyanChandSportsComplex #Dda #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews