Chandigarh News: पंजाब में 2.1 डिग्री गिरा दिन का पारा, दो दिन घने कोहरे का अलर्ट
-अमृतसर में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई---अमर उजाला ब्यूरो/संवाद पटियाला/अमृतसर।पंजाब में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। रविवार को प्रदेश के दिन के तापमान में औसतन 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे पहुंच गया। अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति रही जबकि बेहद घने कोहरे के कारण यहां दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। एसबीएस नगर में दृश्यता महज 50 मीटर और गुरदासपुर में 200 मीटर रही। मौसम विभाग ने पंजाब में अगले दो दिनों तक बेहद घने कोहरे और शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि आगामी छह दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने यात्रियों को सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।होशियारपुर सबसे ठंडाप्रदेश में न्यूनतम तापमान में रविवार को हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड का असर बना रहा। 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ होशियारपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, लुधियाना 8.6, पटियाला 9.0, पठानकोट 10.0, बठिंडा 8.0 और फरीदकोट 10.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो अमृतसर 13.5, लुधियाना 14.4, पटियाला 12.4, गुरदासपुर 15.0, होशियारपुर 12.7 और फरीदकोट में सबसे अधिक 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, कई डायवर्टघने कोहरे और कम दृश्यता का सीधा असर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर देखने को मिला। रविवार सुबह कई उड़ानें रद्द रहीं जबकि अनेक विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से अमृतसर आ रही उड़ान आईएक्स-192 को दिल्ली डायवर्ट किया गया। मुंबई से अमृतसर आ रही एयर इंडिया की उड़ान एआई-2728 को जयपुर उतारा गया। वहीं दिल्ली से अमृतसर आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-1703 और इंडिगो की उड़ान 6ई-5103 अमृतसर में लैंड नहीं कर सकीं और वापस दिल्ली लौट गईं।
#DaytimeTemperaturesInPunjabDroppedBy2.1Degrees #AndADenseFogAlertHasBeenIssuedForTheNextTwoDays. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:51 IST
Chandigarh News: पंजाब में 2.1 डिग्री गिरा दिन का पारा, दो दिन घने कोहरे का अलर्ट #DaytimeTemperaturesInPunjabDroppedBy2.1Degrees #AndADenseFogAlertHasBeenIssuedForTheNextTwoDays. #VaranasiLiveNews
