Varanasi Weather: दिन का पारा रात से सिर्फ 4 डिग्री ऊपर, बंद कमरों और सड़कों पर एक जैसी ठिठुरन; जानें अपडेट

Varanasi Weather Today: काशी लगातार दो दिन से कोल्ड डे की चपेट में है। अब बंद कमरों और सड़कों पर एक जैसी ठिठुरन महसूस हो रही है। पछुआ ठंडी हवाओं का असर बंद कमरों के अंदर और बाहर समान रूप से महसूस किया जा रहा है। लोगों ने भी मान लिया है कि बिना अलाव के गुजारा नहीं है। काशी में दिन और रात की ठिठुरन लगभग एक जैसी होती जा रही है। रात का पारा दिन से सिर्फ चार डिग्री सेल्सियस ही नीचे है। सोमवार को वाराणसी जिले का अधिकतम तापमान सिर्फ 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे ने रोकी सूरज की रोशनी सोमवार को तापमान रविवार के 13.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले सिर्फ डेढ़ डिग्री अधिक रहा, लेकिन लोगों को ठंड अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा महसूस हुई। कोहरा अब जमीन पर तो नहीं दिख रहा है, लेकिन ऊंचाई पर पहुंचकर उसने सूरज की रोशनी को रोक दिया है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #UpWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: दिन का पारा रात से सिर्फ 4 डिग्री ऊपर, बंद कमरों और सड़कों पर एक जैसी ठिठुरन; जानें अपडेट #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #UpWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews