Dausa Accident News: दौसा में मौ*त का तांडव, चंद मिनटों में मा*तम में बदली खुशी | Dausa | Amar Ujala
राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे की खबर है। सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा खाटू श्याम मंदिर से लौटते समय रात करीब तीन बजे हुआ।पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद हुई इस दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और दौसा प्रशासन ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में भर्ती कराया है।मृतकों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार घटना में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें से 9 लोगों को अब तक जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ले जाया जा चुका है। इनमें से 4 से 5 लोगों को आईसीयू में एडमिट किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ओर एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दौसा एसपी सागर राना ने बताया कि यह दुर्घटना रात्रि में साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुआ है। मरने वाले लोग यूपी के एटा के थे। दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है वे खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक 10 लोगों की मृत्यु कंफर्म की गई है। वहीं 9 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। इसके अलावा 4 मरीजों का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक पैसेंजर ट्रक में ये सारे यात्री आ रहे थे और एक ट्रेलर से इनकी टक्कर हुई थी। बता दे की इससे पहले भी यहाँ कई ऐसे दुर्घटना हो चुकी है हाल ही में राजधानी जयपुर के नजदीक दौसा में कल देर शाम भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। जयपुर से दौसा जा रही कार को सामने से आ रहे ट्रौले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मरने वालों में 2 सगी बहनें भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। हादसा दौसा के सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ। अस्पताल में घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
#IndiaNews #National #DausaRoadAccident #DausaAccidentNews #RoadAccidentInDausa #DausaMajorAccident #DausaTragedy2025 #DausaHighwayCrash #DeadlyRoadAccidentDausa #DausaBreakingNews #RajasthanRoadAccident #DausaNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 08:20 IST
Dausa Accident News: दौसा में मौ*त का तांडव, चंद मिनटों में मा*तम में बदली खुशी | Dausa | Amar Ujala #IndiaNews #National #DausaRoadAccident #DausaAccidentNews #RoadAccidentInDausa #DausaMajorAccident #DausaTragedy2025 #DausaHighwayCrash #DeadlyRoadAccidentDausa #DausaBreakingNews #RajasthanRoadAccident #DausaNewsToday #VaranasiLiveNews
