Datia: पीतांबरा पीठ परिसर का सुंदरीकरण करेगी भोपाल और ग्वालियर की संस्था, विशेषज्ञों ने किया मुआयना

दतिया स्थित पीतांबरा पीठ परिसर में पिछले माह निर्माणाधीन पिलर और मेहराब गिरने की घटना के बाद पीठ प्रबंधन ने तय किया है कि परिसर में सुंदरीकरण कार्य भोपाल के मेनिट व ग्वालियर के एमआईटीएस की ओर से तैयार नक्शे के आधार पर होगा। दोनों संस्थाओं के विशेषज्ञों ने परिसर का निरीक्षण भी कर लिया है। पिछले माह पीतांबरा पीठ परिसर में निर्माणाधीन आठ पिलर जमींदोज हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। जिला प्रशासन ने ठेकेदार पर पीठ प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब पीठ प्रबंधन ने तय किया कि मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट भोपाल (मेनिट) व माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस) ग्वालियर के विशेषज्ञ नक्शा तैयार कराएंगे। उनके निर्देशन में मंदिर परिसर के सुंदरीकरण का काम होगा। पीठ के प्रबंधक महेश दुबे का कहना है कि दोनों संस्थाओं ने मुआयना कर लिया है। नक्शा तैयार कराए जा रहे हैं।

#CityStates #Datia #BeautificationOfPitambaraPremises #DatiaPitambaraPeeth #DatiaPitambaraTempleNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Datia: पीतांबरा पीठ परिसर का सुंदरीकरण करेगी भोपाल और ग्वालियर की संस्था, विशेषज्ञों ने किया मुआयना #CityStates #Datia #BeautificationOfPitambaraPremises #DatiaPitambaraPeeth #DatiaPitambaraTempleNews #VaranasiLiveNews