Gurugram News: मुफ्त वर्दी स्कीम के तहत लंबित विद्यार्थियों का डाटा होगा अपडेट
वन स्कूल एप पोर्टल पर होगा, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारीसंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा ने वर्ष 2025-26 के लिए मुफ्त वर्दी स्कीम के तहत लंबित विद्यार्थियों का डाटा समय पर अपडेट करने के लिए प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पत्र के अनुसार, जिन विद्यार्थियों के बैंक अकांउट, बैंक का नाम, आईएफएस कोड और परिवार पहचान पत्र विद्यार्थियों के प्रोफाइल में पूर्ण नहीं हैं, उनका वन स्कूल एप पोर्टल पर विद्यार्थियों का पूरा डाटा हर हाल में अपडेट किया जाए।जिले के राजकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक करीब 70 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन छात्रों को हर साल सरकार की तरफ से वर्दी के राशि प्रदान की जाती है। एचआर 147 स्कीम के तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 800 रुपये वार्षिक, कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 1000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति वर्दी राशि प्रदान की जाती है।साथ ही जिन छात्रों का खाता बंद, खाता ब्लॉक होना जैसी अन्य त्रुटियां के कारण खाते में राशि नहीं पहुंची। उनका अध्यापकों को अभिभावकों को खाता चालू करवाने के लिए निर्देश देने को कहा गया है। वहीं, अभी तक इन विद्यार्थियों का खाता नहीं खुला उनका खाता जल्द से जल्द खाता अभिभावकों द्वारा खुलवाया जाए। इससे सभी विद्यार्थियों को डीबीटी और पीएफएमएस की राशि सीधे विद्यार्थियों के खातों में भेजी जा सके।
#DataOfPendingStudentsUnderTheFreeUniformSchemeWillBeUpdated. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:21 IST
Gurugram News: मुफ्त वर्दी स्कीम के तहत लंबित विद्यार्थियों का डाटा होगा अपडेट #DataOfPendingStudentsUnderTheFreeUniformSchemeWillBeUpdated. #VaranasiLiveNews
