Pauri News: लंबीकूद में दर्श, शिवांश, आरव व प्रियांशु प्रथम रहे
श्रीनगर। श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव चंद्र लखेड़ा ने खेल मशाल जलाकर की। प्राथमिक वर्ग की लंबीकूद प्रतियोगिता में कक्षा दो से दर्श रावत प्रथम, चेष्टा कैंतुरा द्वितीय व प्रियांशु तृतीय रहे। कक्षा तीन से शिवांश, कौशिकी नौटियाल व देवांश तृतीय स्थान पर रहे। चतुर्थ कक्षा से आरव, अभिनव सिंह व युवराज क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा पांचवीं से प्रियांशु चौहान ने प्रथम, अर्पित ने द्वितीय व सिमरन नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंढक कूद प्रतियोगिता में कक्षा दो के अनमोल प्रथम, दिव्या द्वितीय व अनुज तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन से निशा प्रथम, आरवी द्वितीय व ऋषभ तृतीय रहे। कक्षा चार से यश्विनी, शारांश बिष्ट व सार्थक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं से वेदिका, मानवी व आरव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। संवाद
#Darsh #Shivansh #AaravAndPriyanshuWereFirstInLongJump. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:06 IST
Pauri News: लंबीकूद में दर्श, शिवांश, आरव व प्रियांशु प्रथम रहे #Darsh #Shivansh #AaravAndPriyanshuWereFirstInLongJump. #VaranasiLiveNews
