Kullu News: पर्यटकों के लिए नए स्नो प्वाइंट बने दारचा-सुमदो
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल की ग्राम पंचायत कोकसर में डेढ़ माह तक पर्यटन कारोबार बंद रहने से अब सैलानी अटल टनल रोहतांग में ही मस्ती कर सकेंगे। इसके अलावा लाहौल के अंतिम गांव दारचा व सुमदो में बर्फ के दीदार कर पाएंगे। डिंफुक, रामथंग और कोकसर गांव में किसी तरह की पर्यटन गतिविधियां नहीं हो सकेंगी। इस दौरान घाटी में हालड़ा, ड्रोन और पूणा उत्सव की धूम रहेगी। ऐसे में पर्यटक अटल टनल रोहतांग, दारचा व सुमदो का सैर सपाटा करेंगे। मंगलवार को सुमदो में सैकड़ों पर्यटक वाहन पहुंचे। स्थानीय निवासी दोरजे, तंजिन, हिशे और रिगजिन ने बताया कि तोद घाटी में पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। कोकसर में बंद हुई पर्यटन गतिविधियां के बाद दारचा, सुमदो में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है। जिला परिषद सदस्य निर्मला ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं पर अमल करते हुए कोकसर पंचायत के तमाम पर्यटन कारोबारियों ने निर्णय लिया है। पूर्व समिति सदस्य सुनील कुमार ने बताया कि देव कारज के दौरान क्षेत्रों में भीड़ और शोर के चलते प्रतिबंध रहता है।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 23:04 IST
Kullu News: पर्यटकों के लिए नए स्नो प्वाइंट बने दारचा-सुमदो #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
