Hamirpur (Himachal) News: बड़सर-चंबेह सड़क पर खतरे का सफर, बरसात के ल्हासे अब भी जस के तस
ग्राउंड रिपोर्ट (सचित्र)छह माह बाद भी नहीं हटाए गए ल्हासे, जान जोखिम में डालकर सफर को मजबूर लोगसड़क पर बरसात में गिरे ल्हासे न हटने से पांच स्थानों पर संकरी हुई सड़कसंवाद न्यूज एजेंसी बड़सर (हमीरपुर)। बरसात के मौसम में सड़क पर गिरे ल्हासे छह माह बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क पर पत्थलियार के समीप पांच स्थानों पर गिरे ल्हासों को अब तक नहीं हटाया गया है। एक जगह क्रैश बैरियर भी टूट चुका है, लेकिन उसे दुरुस्त करने के बजाय वहां भी मिट्टी के ढेर ही लगा दिए गए हैं।बरसात के दौरान इस मार्ग पर भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था। उस समय लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी तौर पर सड़क बहाल करने के लिए मलबा सड़क किनारे डाल दिया, लेकिन इसके बाद इन ल्हासों को हटाने की कोई ठोस पहल नहीं की गई। पत्थलियार क्षेत्र में सड़क के किनारे पड़े मलबे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। ल्हासों के कारण कई स्थानों पर सड़क बेहद संकरी हो चुकी है। इस कारण आमने-सामने से वाहन आने पर पास देना मुश्किल हो गया है। बारिश और रात के समय मलबा दिखाई न देने से हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, कर्मचारी, किसान और मरीजों को ले जाने वाले वाहन गुजरते हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क सबसे अधिक खतरनाक साबित हो रही है। कई बार वाहन फिसलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात समाप्त होने के बाद भी विभाग ने मलबा हटाने की जहमत नहीं उठाई, जिससे लोगों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।कोट्सबड़सर-चंबेह सड़क पर सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा है। रात के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं। चार-पांच जगह ल्हासे पड़े हैं, जिन्हें अब तक नहीं हटाया गया है। -मंजीत सिंह, वाहन चालककई स्थानों पर दोनों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं। न तो ल्हासे हटाए गए और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। छह माह की देरी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। -निखिल ठाकुर, वाहन चालकठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं । एक-दो दिन के भीतर सड़क से ल्हासे हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। भविष्य में बरसात के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।-डीसी ठाकुर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर निखिल ठाकुर निखिल ठाकुर
#DangerousJourneyOnBarsar-ChambaRoad #RainShowersStillRemain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 17:21 IST
Hamirpur (Himachal) News: बड़सर-चंबेह सड़क पर खतरे का सफर, बरसात के ल्हासे अब भी जस के तस #DangerousJourneyOnBarsar-ChambaRoad #RainShowersStillRemain #VaranasiLiveNews
