Bilaspur News: भटेड के पास खतरनाक दोराहा बना ब्लैक स्पॉट

लोगों ने उठाई स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने के मांग संवाद न्यूज एजेंसी भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी की गाहर पंचायत के तहत भटेड कस्बे के समीप स्थित दोराहा इन दिनों वाहन चालकों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यह स्थान अब एक बड़े ब्लैक स्पॉट के रूप में उभर चुका है, जहां लोग हादसों में घायल हुए हैं, जबकि वाहनों को भी हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद न तो संबंधित विभाग और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान किया गया है। इससे जन सुरक्षा को लेकर विभागीय उदासीनता साफ झलकती है। पूर्व बीडीसी सदस्य अनिशा शर्मा ने बताया कि भटेड कस्बे के पास मुख्य सड़क से पदयाण, गाहर और देहलवीं गांवों को जोड़ने वाली संपर्क सड़क मिलती है। यह संपर्क सड़क तीव्र उतराई के साथ मुख्य सड़क से जुड़ती है। ऐसे में जैसे ही कोई वाहन संपर्क सड़क से मुख्य सड़क पर आता है, वह सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाता है। उतराई और तीखे मोड़ के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। वहीं, मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस संपर्क सड़क का आभास तक नहीं होता, जिससे उनकी गति अधिक रहती है और हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। हादसों को रोकने के लिए यहां न तो स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं और न ही ब्लाइंड टर्न के चेतावनी बोर्ड। स्थानीय निवासी रमेश, तारा चंद, संजीव और संदीप ने बताया कि लगभग हर सप्ताह यहां कोई न कोई हादसा हो रहा है। उन्होंने इस स्थान को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उधर, सहायक अभियंता रत्न सिंह ने बताया कि गाहर की ओर जाने वाली सड़क का नवीनीकरण कार्य जारी है। टारिंग के दौरान इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने का प्रावधान किया जाएगा।

#DangerousCrossroadsNearBhatedBecomeBlackSpot #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: भटेड के पास खतरनाक दोराहा बना ब्लैक स्पॉट #DangerousCrossroadsNearBhatedBecomeBlackSpot #VaranasiLiveNews