Damoh News: फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी और बेटी के शव, आखिर फांसी पर क्यों झूला परिवार? जांच में जुटी पुलिस

जिले के तेंदूखेड़ा में गुरुवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां एक घर में पति, पत्नी और उनकी डेढ़ साल की बेटी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारण का अभी तक स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक एक की है, जहां 30 वर्षीय मनीष केवट, उसकी पत्नी दसौदा केवट और उनकी 18 माह की बेटी आरोही कमरे के अंदर फंदे पर लटके मिले। मनीष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पड़ोसियों ने सुबह जब दरवाजा खुला देखा और भीतर झांका तो तीनों को फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मनीष की बहन भी मौके पर पहुंची लेकिन उसने बताया कि उसे भी इस बात की कोई जानकारी नहीं कि ऐसा क्या हुआ जिससे पूरा परिवार इस स्थिति में पहुंच गया। ये भी पढ़ें:Satna News:सरकारी स्कूल की छात्राएं 8 फीट बाउंड्री फांदकर बाहर निकलीं, वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र बागरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक परिवार अमवाई गांव का रहने वाला था और तेंदूखेड़ा में कृष्णा केवट के मकान में किराए से रह रहा था। घटनास्थल पर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी पहुंचे। एफएसएल की टीम की मौजूदगी में बारीकी से जांच कराई जा रही है। जांच में कमरे की दीवार पर कुछ लिखा हुआ मिला है, लेकिन लिखा क्या है यह स्पष्ट नहीं दिख रहा। फोरेंसिक टीम उसे पढ़ने और विश्लेषण करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौतें आत्महत्या हैं या इसके पीछे कोई और कारण है, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। मृतका दसौदा केवट की बहन गीता केवट ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष और दसौदा जिस मकान में रह रहे थे, उन्होंने उसे खरीद लिया था और मकान मालिक कृष्णा केवट को ढाई लाख रुपये भी दे दिए थे। इसके बाद भी वह मकान खाली कराने की धमकी दे रहा था। गीता ने आरोप लगाया कि या तो मकान मालिक ने कुछ करवाया है या इसी तनाव के चलते परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने कहा है कि मकान मालिक सहित सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा।

#CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #Tendukheda #Heart-wrenchingIncident #FamilyHangedThemselves #Post-mortem #TendukhedaPoliceStationIn-charge #Husband #WifeAndDaughterHangedThemselves #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी और बेटी के शव, आखिर फांसी पर क्यों झूला परिवार? जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #Tendukheda #Heart-wrenchingIncident #FamilyHangedThemselves #Post-mortem #TendukhedaPoliceStationIn-charge #Husband #WifeAndDaughterHangedThemselves #VaranasiLiveNews