दालमंडी चौड़ीकरण: एक महीने बाद फिर पहुंची फोर्स...दो भवनों पर चले हथौड़े, सीएम ने कहा था- जल्द पूरा हो काम
Dalmandi Varanasi: वाराणसी के दालमंडी में एक महीने बाद एक बार फिर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। यहां पर दो दिन पहले मुनादी भी की गई थी। बीते तीन जनवरी को सीएम योगी ने भी अफसरों को समीक्षा बैठक कर चौड़ीकरण का काम तेज करने के निर्देश दिए थे। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे 50 की संख्या में पीडब्ल्यूडी, वीडीए और नगर निगम की टीम जब पहुंचे तो यहां के व्यापारियों और छोटे दुकानदारों में खलबली मच गई। यहां सीके 39/5 और सीके 43/113जी नंबर के भवन में ध्वस्तीकरण किया गया। बता दें कि बीते 18 नवंबर को आखिरी बार प्रशासन का हथौड़ा चला था। इसके बाद एसआईआर का एलान होते ही कार्रवाई रोक दी गई थी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत बीते बृहस्पतिवार को तीन भवनों की नापजोख की गई। सत्तार मार्केट के आगे तीन भवनों की नपाई की गई। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में पांच के आसपास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की योजना बनाई गई है।
#CityStates #Varanasi #DalMandiVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:42 IST
दालमंडी चौड़ीकरण: एक महीने बाद फिर पहुंची फोर्स...दो भवनों पर चले हथौड़े, सीएम ने कहा था- जल्द पूरा हो काम #CityStates #Varanasi #DalMandiVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
