दालमंडी चौड़ीकरण: पांच जनवरी के बाद गरजेगा बुलडोजर, प्रशासन ने शुरू की मुनादी; 37 दिन बाद कार्रवाई शुरू
Varanasi News: दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई फिर से शुरू होने जा रही है। क्षेत्र में प्रशासन की ओर से मुनादी कराई जा रही है। बताया गया है कि 5 जनवरी के बाद भवन और दुकानों को तोड़ने का अभियान दोबारा शुरू किया जा सकता है। मुनादी के जरिये उन लोगों से अपील की गई है, जिनकी संपत्तियों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, कि वे स्वयं अपने भवन और दुकानें समय रहते खाली कर दें। प्रशासन का कहना है कि तय समय सीमा तक भवन खाली न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण के तहत तोड़फोड़ हुई थी, लेकिन कुछ स्थानों पर प्रक्रिया अधूरी रह गई थी।वहीं जिन लोगों की रजिस्ट्री अभी तक पूरी नहीं हुई है, उन्हें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ चौक स्थित कैंप कार्यालय में आने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि मुआवजा और रजिस्ट्री से जुड़े मामले जल्द निपट जाएं। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद शेष लोगों की रजिस्ट्री प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। दालमंडी चौड़ीकरण की निगरानी शासन स्तर से की जा रही है। शनिवार को सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
#CityStates #Varanasi #DalmandiMarketVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:49 IST
दालमंडी चौड़ीकरण: पांच जनवरी के बाद गरजेगा बुलडोजर, प्रशासन ने शुरू की मुनादी; 37 दिन बाद कार्रवाई शुरू #CityStates #Varanasi #DalmandiMarketVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
