Agra News: भगवान बिरसा मुंडा के विचारों के साथ आगरा पहुंची साइकिल रैली
आगरा। भगवान बिरसा मुंडा के विचारों और जल, जंगल और जमीन के संदेश के साथ रांची से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा सोमवार को गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर पहुंची। रैली का नेतृत्व कर रहे कर्नल अनिल कुमार की टीम में 20 साइकिल चालक शामिल हैं, जिसमें से चार अधिकारी हैं और 16 एनसीसी कैडेट हैं। 28 दिसंबर को रांची से शुरू हुई साइकिल यात्रा 24 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार को यह आगरा पहुंची, जहां रैली का स्वागत स्कूल प्रबंधक डॉ. बीना शर्मा, दुर्गेश शर्मा, श्रुति सिंघल व शिवी मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा का विषय शौर्य से क्रांति की ओर रखा गया है। रैली में कैडेट्स ने लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर युवाओं में देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता, शारीरिक क्षमता, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र डायरेक्टरेट के कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा, ब्रिगेडियर सचिन गवाली, कर्नल वीएन शुक्ला (वीएसएम) के साथ आए हुए 20 चालकों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य चारु पटेल ने कैडेट्स के साहस, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस दौरान छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर 2-यूपी के एडम ऑफिसर एसएस यादव, वन यूपी गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर रोशन लाल, लेफ्टिनेंट सरिता चौहान, सेकंड ऑफिसर आशा चौहान का सहयोग रहा।
#CycleRallyReachesAgraWithTheThoughtsOfLordBirsaMunda #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 06:03 IST
Agra News: भगवान बिरसा मुंडा के विचारों के साथ आगरा पहुंची साइकिल रैली #CycleRallyReachesAgraWithTheThoughtsOfLordBirsaMunda #VaranasiLiveNews
