UP: साइबर अपराधियों ने एफडी तोड़कर निकाले 10 लाख रुपये, बैंक से मैसेज आने पर हुई जानकारी; जांच में जुटी पुलिस

आगरा में साइबर अपराधियों ने मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड पता कर एक युवक की एफडी तोड़ी और 10 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से संदेश आने पर युवक को इसका पता चला। मामला लोहामंडी थाने के जयपुर हाउस क्षेत्र का है। साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जयपुर हाउस क्षेत्र के दौलत राम ने तहरीर दी। दर्ज केस के मुताबिक उनका एचडीएफसी बैंक की शाहगंज शाखा में बचत खाता है। 14 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने के संदेश आने लगे। उन्होंने खाते से कोई लेन-देन नहीं किया था। साइबर ठगी के अंदेशे से वह अगले दिन जानकारी करने बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि 13 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से उनकी एफडी तोड़ दी गई थी। दो दिन में 10 लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए। एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि साइबर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों, मोबाइल और ओटीपी से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

#CityStates #Agra #CyberCrime #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: साइबर अपराधियों ने एफडी तोड़कर निकाले 10 लाख रुपये, बैंक से मैसेज आने पर हुई जानकारी; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Agra #CyberCrime #UpPolice #VaranasiLiveNews