Shahjahanpur News: दस हजार डॉलर के लालच में युवक ने गंवाए 2.46 लाख रुपये, साइबर ठग ने ऐसे फंसाया जाल में

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सुनारा खुर्द निवासी अमर सिंह को दान में दस हजार डॉलर देने के नाम पर उनसे दस बार में 2.46 लाख रुपये ठग लिए गए। अमर सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास विदेश के नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इटली निवासी अशोक मल्होत्रा बताया। कहा कि उसके कोई संतान नहीं है। अन्य कोई वारिस भी नहीं है। इस कारण वह उनके खाते में दस हजार डालर (भारतीय मुद्रा में लगभग 985000) दान करना चाहता हूं। दान की रकम लेने के लिए उससे बैंक एकाउंट की जानकारी देने को कहा गया। उन्होंने अपना बैंक एकाउंट नंबर व्हाट्सएप कर दिया। दस बार ट्रांसफर कराई रकम कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने बताया कि अमर सिंह के खाते में दस हजार डॉलर आए हैं। उसके भुगतान के लिए 5000 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने यूपीआई के माध्यम से 5000 रुपये भेज दिए। इसके बाद 16 हजार रुपये, 35 हजार रुपये, 45 हजार रुपये, 25 हजार रुपये, दो बार में 20-20 हजार रुपये और दो बार में 15-15 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद 50 हजार रुपये और ले लिए गए। अब कॉल करने वाला और रुपये मांग रहा है। उनको काफी देर बाद अपने साथ हुई ठगी का पता चल सका। अमर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।

#CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #CyberScammer #Fraud #Dollars #CyberCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: दस हजार डॉलर के लालच में युवक ने गंवाए 2.46 लाख रुपये, साइबर ठग ने ऐसे फंसाया जाल में #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #CyberScammer #Fraud #Dollars #CyberCrime #VaranasiLiveNews