Bareilly News: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में शख्स कर बैठा ये गलती, साइबर ठग ने खाते से निकाले 2.65 लाख रुपये
बरेली में क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से एप डाउनलोड करवाया। व्यक्ति ने जैसे ही उस एप खोला, उसके बैंक खाते से रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित व्यक्ति ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैलाशपुरम निवासी आनंद शर्मा ने बताया कि दो जनवरी को उनके पास अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर एक एप का लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। आनंद उसकी बातों में आ गए। उन्होंने एप डाउनलोड कर लिए। आनंद शर्मा ने जैसे ही उस एप को खोला, तभी उनके खाते से 265000 रुपये इंटरनेट बैकिंग के जरिये निकाल लिए गए। आनंद शर्मा को ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
#CityStates #Bareilly #CyberFraud #CyberCrime #Police #CreditCard #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:20 IST
Bareilly News: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में शख्स कर बैठा ये गलती, साइबर ठग ने खाते से निकाले 2.65 लाख रुपये #CityStates #Bareilly #CyberFraud #CyberCrime #Police #CreditCard #VaranasiLiveNews
