Varanasi News: कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी, सरगना समेत 9 आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर; जब्त होगी संपत्ति

Varanasi News: कॉल सेंटर की आड़ में शेयर ट्रेडिंग के बहाने साइबर ठगी करने के नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना जौनपुर निवासी शोमिल मोदनवाल, अभय मौर्य समेत नौ आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्ति को कमिश्नरेट पुलिस जब्त करेगी। जौनपुर निवासी आरोपियों की महंगी घड़ी, दो थार वाहन और आईफोन, लैपटॉप समेत अन्य को पुलिस गिरफ्तारी के समय ही जब्त कर चुकी है। शहर में बिना अनुमति कॉल सेंटर का संचालन करने वालों को भी पुलिस चिह्नित कर रही है। कॉल सेंटर संचालन के उद्देश्य और कर्मचारियों की सूची, मोबाइल नंबर थाने को देना अनिवार्य है। जौनपुर के रहने वाले आरोपियों में ऊर्दू बाजार निवासी सरगना शोमिल मोदनवाल, लाइन बाजार के हुसैनाबाद निवासी अभय मौर्य, सरायख्वाजा के पकड़ी निवासी अमित सिंह, पदुमपुर निवासी अमन मौर्या, कोतवाली थाना क्षेत्र के बढ़ईटोला निवासी कृष्णा विश्वकर्मा, सिकरारा के महमदपुर निवासी अभिषेक तिवारी, सैदअलीपुर बड़ मस्जिद निवासी शिवा वैश्य, सिपाह निवासी विजय कुमार उर्फ विक्की और बंदरी स्टेशन के सहाबुद्दीनपुर का रहने वाला सुजल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। सभी को जेल भेजा गया।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी, सरगना समेत 9 आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर; जब्त होगी संपत्ति #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews