Chhattisgarh News: आरटीओ ई-चालान के नाम पर बढ़ रही साइबर ठगी, विभाग ने केवल आधिकारिक वेबसाइट से भुगतान की अपील

छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान से जुड़ी साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं। परिवहन विभाग के अनुसार ठग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जैसी नकली साइट बनाकर लोगों के मोबाइल पर चालान के नाम पर धमकाने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में दिए गए लिंक या एपीके फाइल पर क्लिक करते ही लोगों की निजी जानकारी और बैंक से पैसे चुरा लिए जा रहे हैं। इसी कारण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर, लिंक या ऐप पर भरोसा न करें और ऐसे किसी भी संदिग्ध संदेश पर क्लिक करने से बचें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक ई-चालान की जानकारी और भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही किया जाता है। वेबसाइट खोलने के बाद 'Pay Online' विकल्प चुनकर चालान नंबर और कैप्चा दर्ज करना होता है। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद चालान का पूरा विवरण देखा जा सकता है और सुरक्षित तरीके से भुगतान किया जा सकता है। परिवहन विभाग ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस या विभाग द्वारा जारी किसी भी ई-चालान की सूचना केवल आधिकारिक पोर्टल से ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है। किसी निजी मोबाइल नंबर, थर्ड पार्टी लिंक या ऐप के माध्यम से भेजी गई जानकारी पूरी तरह फर्जी हो सकती है। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें, अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और यदि किसी संदिग्ध कॉल, संदेश या ऐप की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh News: आरटीओ ई-चालान के नाम पर बढ़ रही साइबर ठगी, विभाग ने केवल आधिकारिक वेबसाइट से भुगतान की अपील #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews