सावधान: जरा संभल जाइये...कहीं शादी की दावत खाए बिना न देना पड़ जाए शगुन, इस तरह मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग
सावधानयदि आपको मोबाइल फोन पर ऑनलाइन शादी का निमंत्रण पत्र मिले तो जरा संभल जाइये। कहीं ऐसा न हो कि बिना शादी की दावत खिलाए ही आपसे शगुन वसूल लिया जाए। इन दिनों शादियों के सीजन में साइबर ठग ऑनलाइन शादी कार्ड के रूप में एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल फोन हैक करके उन्हें चूना लगा रहे हैं। कुछ समय में व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन निमंत्रणपत्र भेजने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग अब न केवल दूसरे शहरों में रहने वाले बल्कि आसपास रहने वाले परिचित और रिश्तेदारों को भी मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ही निमंत्रणपत्र भेजकर आयोजनों में आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे में ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे साइबर ठग भी इसका फायदा उठाते हुए शादी के निमंत्रणपत्र की सूरत में एपीके फाइल व्हाट्सएप गु्रप और निजी नंबर पर भेजकर लोगाें का मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं। फोन हैक कर साइबर ठग बैंक खाते से पैसे निकालने के साथ ही फोन में मौजूद व्यक्तिगत जानकारी व फोटो, वीडियो आदि भी चोरी कर रहे हैं।
#CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #CyberCrime #CyberCriminal #WeddingInvitation #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:48 IST
सावधान: जरा संभल जाइये...कहीं शादी की दावत खाए बिना न देना पड़ जाए शगुन, इस तरह मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #CyberCrime #CyberCriminal #WeddingInvitation #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
