Cyber Crime Alert: ऑनलाइन फ्री में मूवी और सीरीज देख रहे हैं? ये आदत आपको जेल तक ले जा सकती है
Cyber Crime Alert:आजकल ऑनलाइन एंटरटेनमेंट हर किसी की जरूरत बन चुका है। नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए लोग अलग‑अलग तरीके अपनाते हैं। कई बार पैसे बचाने या सब्सक्रिप्शन से बचने के चक्कर में लोग थर्ड‑पार्टी ऐप या वेबसाइट का सहारा ले लेते हैं, जहां फ्री में लेटेस्ट फिल्में आसानी से मिल जाती हैं। शुरुआत में ये तरीका आसान और फायदेमंद लगता है, लेकिन असल में ये एक गलत आदत है, जिसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इस तरह के ऐप या वेबसाइट न सिर्फ असुरक्षित होते हैं, बल्कि यूज़र को कानूनी और डिजिटल दोनों तरह की परेशानियों में डाल सकते हैं। इसलिए बिना पूरी जानकारी के ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना जोखिम भरा साबित हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि थर्ड पार्टी एप पर फिल्में और सीरीज देखने से आपके ऊपर किस तरह का खतरा मंडराता है।
#Utility #National #CyberCrimeAlert #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 12:01 IST
Cyber Crime Alert: ऑनलाइन फ्री में मूवी और सीरीज देख रहे हैं? ये आदत आपको जेल तक ले जा सकती है #Utility #National #CyberCrimeAlert #VaranasiLiveNews
