Bareilly News: सांस्कृतिक नृत्य ने मोह लिया मन, सेना के बैंड ने भरा देशप्रेम का जोश

बरेली। बरेली सैन्य स्टेशन पर 10वें सशस्त्र बल वेटरन (पूर्व सैनिक) दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया और सेना के बैंड ने धुनों से देश प्रेम का संदेश दिया। 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मान से नवाजा गया।मुख्य अतिथि उत्तर भारत क्षेत्र के अति विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा रहे। साथ ही, उत्तर भारत क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ हेडक्वाॅर्टर मेजर जनरल आईएस गिल समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य अफसर मौजूद रहे। इन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग पूर्व सैनिक, युद्ध पूर्व सैनिक, वीर नारियों को सम्मानित किया।इसके बाद झांज, खुकरी नृत्य, गतका, सैन्य बैंड के प्रदर्शन हुए। स्पर्श, एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस), बैंक, रोजगार एजेंसी के स्टॉलों ने पेंशन, स्वास्थ्य, वित्तीय, नौकरी संबंधी जानकारियां दीं। मिलिट्री हॉस्पिटल टीम ने स्वास्थ्य जांच की। वेटरन फैसिलिटेशन सेल ने आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) के नियोक्ताओं ने पूर्व सैनिकों को नौकरियों के बारे में बताया। पूर्व सैनिकों की हैंडबुक का विमोचन हुआ। आयोजन में अखिल भारतीय पूर्व सेवा परिषद का सहयोग रहा। ब्यूरो--तीन युद्ध लड़े, सेना से मिला सम्मान पर प्रशासन नहीं सुनताकरगैना निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार बीडी शर्मा ने बताया कि वह 17 साल की उम्र में वे सेना में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। 1962 के युद्ध में टैंक ड्राइवर थे। 1965 में तोपखाना और 1971 में वायुसेना से अटैच थे। सेवा मेडल और रक्षा मेडल से सम्मानित हुए। बताया कि भूमाफियाओं ने फर्जी एफआईआर लिखवा दी। जान से मारने की कोशिश हुई। इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही। कारगिल युद्ध में पेट्रोलिंग से सेना के लिए बनाते थे रास्तापीलीभीत बाइपास निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन एससी गुप्ता ने बताया कि कारगिल युद्ध में उन्हें श्रीनगर के 970 सेक्शन कमांड का जिम्मा मिला था। इंजीनियर्स प्लाटून ओल्ड एयरफील्ड में रात 12 बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसमें लैंड माइंस खोजकर उन्हें निष्क्रिय कराना और फिर पीछे से आ रही सेना को सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के दौरान रामवन में बमबारी हुई थी। सेना ने तत्काल इसे नियंत्रित किया था।---सम्मान से नवाजे गए पूर्व सैनिक और वीर नारीबरेली। पूर्व सैनिक दिवस पर बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कैंप कार्यालय पर वीर नारियों और विशिष्ट पदक विजेताओं का अभिनंदन किया।उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके अश्रितों की सहायता का आश्वासन दिया। वीरनारियों में ऊषा रानी, पंकज, उमा पांडेय, सुहागा देवी, संतोष कुमारी, सुनीता शर्मा, सुशीला, आश्रित अनूप कुमार खन्ना, विशिष्ट पदक विजेता हवलदार गंगा सहाय (शौर्य चक), आनरेरी फ्लाइंग ऑफीसर सोहन लाल पाल (वायु सेना मेडल), नायक धारा सिंह (सेना मेडल), नायक ओमपाल (सेना मेडल) समेत अन्य सैनिकों को शाल, प्रशस्त्रि पत्र, स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम संचालक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार समेत पूर्व सैनिक प्रथमेश गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, उमेश सिंह राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो

#CulturalDanceCaptivatedTheMind #ArmyBandFilledTheSpiritOfPatriotism #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सांस्कृतिक नृत्य ने मोह लिया मन, सेना के बैंड ने भरा देशप्रेम का जोश #CulturalDanceCaptivatedTheMind #ArmyBandFilledTheSpiritOfPatriotism #VaranasiLiveNews