CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी परीक्षा से पहले समझें पूरा एग्जाम पैटर्न, देखें मार्किंग स्कीम; जानें पूरी जानकारी

CUET PG Important Dates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) के जरिए उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ में पीजी कोर्सेस में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी और यह भारत के 292 शहरों के साथ-साथ 16 अंतरराष्ट्रीय शहरों में होगी। क्या है परीक्षा पैटर्न यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। जिसमें परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र में कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषा पेपर संबंधित होगी। एमटेक और हायर साइंसेज के पेपर केवल अंगेजी में ही होंगे। अन्य विषयों के हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगे। ये भी पढ़े: AILET 2026 Answer Key: जारी हुई आईलेट परीक्षा की उत्तरकुंजी, फटाफट करें डाउनलोड; इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति सीयूईटी पीजी 2026 मार्किंग स्कीम सीयूईटी पीजी परीक्षा में हर सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा, यानी नेगेटिव मार्किंग लागू है। इसमें जो प्रश्न अनअटेम्प्टेड रहेंगे या केवल रिव्यू के लिए मार्क किए जाएंगे, उन पर कोई अंक नहीं मिलेगा। अगर किसी प्रश्न में एक से अधिक सही विकल्प होते हैं, तो किसी भी सही विकल्प को चुनने पर पूरे अंक दिए जाएंगे। वहीं, अगर कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या ड्रॉप किया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे।

#Education #National #CuetPg #ExamPattern #Nta #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी परीक्षा से पहले समझें पूरा एग्जाम पैटर्न, देखें मार्किंग स्कीम; जानें पूरी जानकारी #Education #National #CuetPg #ExamPattern #Nta #VaranasiLiveNews