CSIR UGC NET Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी जारी; एक जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
CSIR UGC NET Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की और अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यह आंसर-की अस्थायी (Provisional) है। उम्मीदवारों को इसमें दिए गए उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया गया है। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इस परीक्षा में कुल 2,12,552 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। एनटीए ने आंसर-की के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है।
#Education #National #CsirUgcNet #AnswerKey #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:38 IST
CSIR UGC NET Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी जारी; एक जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति #Education #National #CsirUgcNet #AnswerKey #VaranasiLiveNews
