Bareilly News: मणिपुर से लाए डेढ़ किलो क्रूड मार्फीन, तीन आरोपी गिरफ्तार, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

मणिपुर से कंटेनर में रखकर क्रूड मार्फीन लाकर बरेली के फरीदपुर में नेशनल हाईवे किनारे खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे मीरगंज के तीन तस्करों को एसओजी व थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरीदपुर के बेहरा गांव निवासी चर्चित तस्कर वसीम मौके से भाग गया। टीम ने आरोपियों से 1.4 किलो ग्राम क्रूड मारफीन, एक ट्रक (कंटेनर), एक नोट गिनने की मशीन व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि एसओजी व फरीदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बकैनिया गांव में रेशमबाग के पास खड़े कंटेनर को कब्जे में ले लिया। मीरगंज के मोहल्ला खानपुरा निवासी अफजल, मवई काजियान गांव निवासी हसनैन खान व बाबर नगर निवासी तस्लीम को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तस्करों का एक साथी फरीदपुर के बेहरा गांव निवासी वसीम भाग गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। वसीम का मणिपुर तक नेटवर्क आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बेहरा गांव निवासी कुख्यात तस्कर तैमूर उर्फ भोला के रिश्तेदार वसीम का मणिपुर तक नेटवर्क है। वसीम ने ही उन्हें मणिपुर भेजा था। वहां वसीम के जानने वाले ने उन्हें क्रूड मार्फीन दे दी। उसे वह अपने कंटेनर से फरीदपुर ले आए। पहले से तय ग्राहक को इसी जगह पर माल देने की बात हो चुकी थी। वह यहां रुपये देकर माल लेने आने वाला था। फरीदपुर पहुंचते ही उन्होंने अपने साथी वसीम को भी बुला लिया। वह चारों ग्राहक के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि वसीम भाग गया।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ThreeAccusedArrested #Crime #Smuggling #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मणिपुर से लाए डेढ़ किलो क्रूड मार्फीन, तीन आरोपी गिरफ्तार, नोट गिनने की मशीन भी बरामद #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ThreeAccusedArrested #Crime #Smuggling #Police #VaranasiLiveNews