Maihar News: नये साल पर मां शारदा के दर्शन को उमड़ी आस्था की भीड़, नवरात्रि मेले की तर्ज की गईं व्यवस्थाएं
नये साल के मौके पर मैहर स्थित विश्वप्रसिद्ध मां शारदा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने वाला है। प्रशासनिक अनुमान के अनुसार एक लाख से अधिक श्रद्धालु नए वर्ष के प्रथम दिन मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंचेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, तीन स्थानों पर पार्किंग मंदिर प्रशासन एवं एसडीएम दिव्या पटेल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। शहर और मंदिर मार्ग पर तीन स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। नए साल के दिन VIP गर्भगृह दर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भीड़ की स्थिति को देखते हुए मंदिर के पट समय-समय पर नियंत्रित रूप से खोले और बंद किए जाएंगे। नवरात्रि मेले की तर्ज पर व्यवस्थाएं नए साल की व्यवस्थाएं नवरात्रि मेले की तर्ज पर की गई हैं। सफाई, पेयजल, अलाव, प्रकाश व्यवस्था और यात्रियों के विश्राम के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। रोपवे पर भीड़ नियंत्रण के लिए ऑनलाइन टिकट स्कैनर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 12 ओमनी वाहन उपलब्ध रहेंगे, जो सड़क मार्ग से मंदिर तक ले जाने और वापस लाने का कार्य करेंगे। 1100 रुपये में सुलभ दर्शन योजना मंदिर समिति की सुलभ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु 1100 रुपये में विशेष सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में रोपवे के माध्यम से ऊपर तक ले जाकर मां शारदा का विशेष दर्शन, माता की चुनरी और प्रसाद प्रदान किया जाएगा। दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं को सुरक्षित नीचे तक छोड़ा जाएगा। एक किलोमीटर पहले रोकेंगे निजी वाहन भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र श्रद्धालुओं के निजी वाहन मंदिर परिसर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे। वहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा या पैदल मंदिर तक पहुंच सकेंगे। दर्शन के लिए 1300 सीढ़ियां, समिति की कार सेवा और रोपवे-तीनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे। मंदिर परिसर के बाहर बैठने और प्रतीक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मिले मरीजों से, कहा-सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी आल्हा-ऊदल दर्शन और ठहरने की व्यवस्था मां शारदा के दर्शन के बाद श्रद्धालु आल्हा-ऊदल के दर्शन कर अपनी यात्रा पूर्ण करते हैं। मान्यता है कि ये माता शारदा के प्रथम भक्त थे और उनके दर्शन के बिना यात्रा अधूरी मानी जाती है। श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए यात्री निवास, धर्मशालाएं और शहर के कुछ होटलों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
#CityStates #MadhyaPradesh #Maihar #MaiharMaaShardaDeviTemple #NewYear #CrowdOfDevotees #SecurityArrangements #PoliceDeployment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 06:39 IST
Maihar News: नये साल पर मां शारदा के दर्शन को उमड़ी आस्था की भीड़, नवरात्रि मेले की तर्ज की गईं व्यवस्थाएं #CityStates #MadhyaPradesh #Maihar #MaiharMaaShardaDeviTemple #NewYear #CrowdOfDevotees #SecurityArrangements #PoliceDeployment #VaranasiLiveNews
