Omkareshwar News: नव वर्ष पर बढ़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के विशेष इंतजाम, स्नान के लिए बनाए 3 कुंड

देश में अध्यात्म के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां पहले नव वर्ष मनाने के लिए लोग पर्यटन स्थलों या बाहर घूमने जाने की योजना बनाते थे, वहीं अब बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ करना पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी और 12 ज्योतिर्लिंगों में चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भी नव वर्ष पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार इस साल ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से ओंकारेश्वर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ये भी पढ़ें:Bhopal News:भोपाल में 4.38 लाख वोटरों के नाम कटे, गोविंदपुर में सबसे ज्यादा, SIR के बाद जारी हुई ड्राफ्ट सूची जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष की तैयारियों को लेकर ओंकारेश्वर में लगातार होमगार्ड की टीमें तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा नर्मदा नदी के किनारे स्थित घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन नई जेटी बनाई गई हैं। साथ ही स्नान के लिए तीन कुंडों का निर्माण भी किया गया है, जिन्हें पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है। जिला कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन और स्नान के दौरान सुरक्षा नियमों का विशेष रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां स्नान करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि वहां पानी की गहराई अधिक है। ऐसे स्थानों पर जाने से बचें और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही घाटों पर तैनात होमगार्ड जवानों की सहायता लें और उनके निर्देशों के अनुसार ही नर्मदा स्नान करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

#CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #OmkareshwarNews #NewYear #CrowdOfDevotees #SecurityArrangements #TouristPlaces #DistrictAdministration #DarshanInOmkareshwar #DistrictCollector #OmkareshwarMunicipalCouncil #PoliceAdministration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Omkareshwar News: नव वर्ष पर बढ़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के विशेष इंतजाम, स्नान के लिए बनाए 3 कुंड #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #OmkareshwarNews #NewYear #CrowdOfDevotees #SecurityArrangements #TouristPlaces #DistrictAdministration #DarshanInOmkareshwar #DistrictCollector #OmkareshwarMunicipalCouncil #PoliceAdministration #VaranasiLiveNews