UP: पुलिस ने नहीं की फायरिंग...फिर भी बदमाश को लग गई गोली, जानें कैसे, वाराणसी रेफर; दो साथी भाग निकले
UP Crime: मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी पुलिस चौकी के पास बीती रात पुलिस को देख भाग रहे तीन बदमाश तमंचे से फायरिंग करने लगे। 15 हजार के इनामी बदमाश शिवानंद उर्फ शिवा को साथी के तमंचे से गोली लगी और लहुलूहान हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे पुलिस टीम अदरी पुलिस चौकी के पास वाहनों की चेकिंग रही थी। तभी तीन युवक एक बाइक पर आते दिखे। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो भागने लगे, इस दौरान तीनों ने तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी शिवानंद उर्फ शिवा के कमर के नीचे उसी के साथी की गोली लग गई और वो पकड़ा गया। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए उनकी तलाश की जा रही है। बताया कि शिवानंद कई आपराधिक मामलों में वांछित है, 15 हजार इनामी बदमाश है। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
#CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:46 IST
UP: पुलिस ने नहीं की फायरिंग...फिर भी बदमाश को लग गई गोली, जानें कैसे, वाराणसी रेफर; दो साथी भाग निकले #CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
