UP: दुर्दांत अपराधियों से संबंध..गवाहों की कांपती थी रूह, 750 करोड़ के लिए विनय का कत्ल!; कहानी सुपारी किलर की
कुख्यात अपराधी विनय त्यागी हत्याकांड की गुत्थी 750 करोड़ रुपये की संदिग्ध रकम में उलझती नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार ठेकेदार सुभाष त्यागी और डॉ. प्रमोद त्यागी से जुड़े लेनदेन इस पूरे मामले की अहम माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद के चलते साजिश की परतें और गहरी हो गई हैं। जांच एजेंसियां वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ में जुटी हैं। बता दें कि ईडी से बचने के लिए यह रकम ठेकेदार सुभाष त्यागी ने डॉ. प्रमोद त्यागी के पास रखी थी। यह बात विनय त्यागी की बहन ने मीडिया से बताई थी। चर्चा है कि रकम के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे।
#CityStates #Meerut #UttarPradesh #VinayTyagiAttack #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 08:44 IST
UP: दुर्दांत अपराधियों से संबंध..गवाहों की कांपती थी रूह, 750 करोड़ के लिए विनय का कत्ल!; कहानी सुपारी किलर की #CityStates #Meerut #UttarPradesh #VinayTyagiAttack #VaranasiLiveNews
