व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं मानसिकता से होता है अपराध : आचार्य प्रमोद कृष्णम

पांची स्थित एमएस हेरिटेज स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गयासंवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा। पांची स्थित एमएस हेरिटेज स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो एवं इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्याम सिंह सैनी और प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक रहे। वार्षिकोत्सव में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि महिला द्वारा छोटे कपड़े पहनना अपराध का कारण नहीं है बल्कि अपराधी के दृष्टिकोण और उसकी मानसिक स्थिति से अपराध घटित होता है। जिसका सीधा सा उदाहरण माता सीता हैं। यदि समाज को ठीक करना है तो अपना नजरिया बदलो। कार्यक्रम में छात्रा अवनी तंवर द्वारा कही गई कविता की प्रशंसा की। कहा कि अहिंसा सनातन है, सत्य ही सनातन है। सत्य को कोई मिटा नहीं सकता। 1000 वर्षों तक सनातन को मिटाने की कोशिश की गई लेकिन कोई मिटा नहीं सका। राज्य मंत्री श्याम सिंह सैनी ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। मंत्री दिनेश खटीक ने भी संबोधित किया। संस्था अध्यक्ष रामकिशोर त्यागी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ बेटियां सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम में हाईस्कूल के मेधावी छात्र अक्षी डागर और इंटरमीडिएट के मेधावी अभिनव शर्मा और खिलाड़ी सलोनी शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, पार्षद रुद्राक्ष त्यागी, शिवकुमार त्यागी, चेयरमैन मनीष त्यागी, जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी, जिला पंचायत सदस्य गोपाल प्रधान सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

#CrimeIsCausedByTheAttitudeAndMentalityOfTheIndividual:AcharyaPramodKrishnam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं मानसिकता से होता है अपराध : आचार्य प्रमोद कृष्णम #CrimeIsCausedByTheAttitudeAndMentalityOfTheIndividual:AcharyaPramodKrishnam #VaranasiLiveNews