Hamirpur News: युवक ने फंदा लगातक दी जान

हमीरपुर। मोबाइल नेटवर्क कंपनी में काम करने वाले युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जालौन का मूल निवासी युवक यहां कमरा किराये पर लेकर रहता था। ।जनपद जालौन के डकोर थानाक्षेत्र के खरका गांव निवासी प्रद्युम्न (22) मोहल्ला रहुनिया धर्मशाला में सत्यदेव द्विवेदी के मकान में किराये पर कमरा लेकर छह महीने से रहता था। उसने सुबह आठ बजे कमरे की छत की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने बताया कि वह मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सेंटर में काम करता था। मृतक के भाई पुनीत ने बताया कि पिछली शाम उसकी भाई से फोन पर काफी देर बात होती रही है, लेकिन ऐसा कोई मामला समझ में नहीं आया कि वह जान दे देगा। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी नहीं हुई थी। कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

#Sucide #HamirpurNews #Yuvak #Fanda #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: युवक ने फंदा लगातक दी जान #Sucide #HamirpurNews #Yuvak #Fanda #VaranasiLiveNews