Hamirpur News: प्रेमी के साथ मिलकर पति का सिर फोड़ा

राठ। पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाकर सो रहे पति पर हमला बोल दिया। आरोप है ईंट से सिर फोड़ने के साथ बिजली का करंट लगाया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला व उसके प्रेमी को पकड़ लिया। बाद में थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। चिकासी गांव के दिलीप अहिरवार ने बताया रविवार रात अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सो रहा था। दूसरे कमरे में उसके बाबा सो रहे थे। 12 बजे पत्नी पुष्पा ने अपने प्रेमी को बुला लिया। आरोप लगाया कि पत्नी व उसके प्रेमी ने उन्हें बेड पर रस्सी से बांध दिया। ईंट से सिर फोड़ कर बिजली का करंट लगाया। उसके गले में फंदा डाल कर कस दिया। इससे वह बेसुध हो गया। आरोप है दूसरे कमरे में सो रहे उसके बाबा व बच्चों को भी जान से मारने का प्रयास किया। छह साल की बच्ची ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर मचाया। चीखपुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला व उसके प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा आरोपी महिला के मायके का है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

#HamirpurNews #Premi #Hamala #Pati #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: प्रेमी के साथ मिलकर पति का सिर फोड़ा #HamirpurNews #Premi #Hamala #Pati #VaranasiLiveNews